रिपोर्ट रामू कठेरिया
सिरौली। अपनी घोषणा के ।मुताबिक नगर पंचायत प्रशासन एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से शुरू किये गए अभियान में लावारिस खोखे जब्त किए तथा नाले नालियों के ऊपर बने अवैध निर्माण को ढाया ।हालाँकि मुख्य अड्डे पर कल के ऐलान के बाद व्यापारियों ने बीती रात से अपनी दुकानों के आगे नालो पर पड़े सीमेन्ट के स्लैब तोड़ने शुरू कर दिए थे ।आज दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ अभियान में मुख्य अड्डे पर रखे व्यापारी जिन्होंने अपने खोखे नही हटाए उन्हें जब्त किया गया इसके बाद थाना मार्केट में चबूतरों स्लैबों को तोड़ता हुआ घेर होकर साहूकारा होकर मोहल्ला कसावन, न्यारिया में पहुंचा ।सभी जगह आज नालो को अतिक्रमण मुक्त किया गया । यहाँ कसावन में नगर पंचायत की टीम से अतिक्रमण तोड़ने को लेकर व्यापारियों से तीखी नोमझो हुई लेकिन पुलिस के जबरदस्त दबाब के आगे किसी का विरोध चल नही सका आज के अभियान से व्यापारियों में इस कदर दहशत व्याप्त हुई कि अधिकतर मुख्य बाजार में व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण समेटना शुरू कर दिया ।उधर अभियान का नेतृत्व कर रहे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को किसी भी हालत में छूट नही दी जायेगी अतः व्यापारियों के साथ हमारी उन लोगो से भी अपील है कि जो लोग अपनी इमारतें वनवा रहे है वह रेता बजरी ड़ालकर एवम अपने वाहन सड़क पर खड़ा कर पशु बांधकर सड़को को संकरी न करे ऐसे लोगो के खिलाफ भी सख्त करवाई होगी चाहे वह व्यक्ति कितनी ही बड़ी एप्रोच वाला क्यो ना सही ।