बदायूँ : थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर संतोष सिंह तिराहे के पास से 02 आरोपी व्रजेश उर्फ विरेन्द्र पुत्र लक्ष्मन सिहं निवासी हाल पता डीएम आवास के पास वाल्मीकि वस्ती थाना सि0ला0 जिला वदायूँ मूल पता ववीना कैन्ट क्वार्टर नं0 20 थाना ववीना जिला झांसी 2- आदेश कुमार उर्फ लालू पुत्र किशन लाल निवासी मौ0 नेकपुर गली नं0 6 थाना सिविल लाईन जिला वदायूँ मय एक टीका माथे का, एक मंगल सूत्र, एक नाक की वेसर, एक अगूँठी मर्दाना, एक जोडी झूमकी पीली धातू, एक जोडी पाये जेवरी, दो जोडी तोडिया एक कमर विछुवा व एक अगूँठी सफेद धातु के गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत किया गया था।