संवाद सूत्र, मिरहची: सीएमओ एटा डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी ने कस्बा के चौराहे पर बने.निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया, साथ ही स्वास्थ्य शिविर में बैठे कर्मचारियों से बात कर दवा वितरण के बारे में जानकारी लेकर, और अच्छा प्रदर्शन करने को निर्देश दिये।
सीएमओ डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी ने कस्बा के चौराहे पर बने पुलिस सहायता केंद्र में अस्थाई रूप से संचालित निशुल्क कांवड़ यात्रा स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिविर पर तैनात हैल्थ सुपर वाईजर सर्वेश कुमार को बिना एप्रिन के बैठे होने पर कहा कि शिविर में बैठने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी बिना एप्रिन पहने न बैंठें। साथ ही उन्होंने हैल्थ सुपरवाइजर सर्वेश कुमार से पूछा कि कैंप में किस प्रकार की परेशानी के मरीज दवा लेने आ रहे हैं। उन सभी को रजिस्टर में अवश्य चढ़ावें। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में कौन कौन सी दवायें उपलब्ध हैं के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात सीएमओ डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी जिले के बार्डर पर बनाये गये कैंप का निरीक्षण कर मुख्यालय रवाना हो गये।
फोटो कैप्सन–पुलिस सहायता केंद्र पर बनाये गये निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करने के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी से जानकारी लेते सीएमओ डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी।