बदायूँ : 14 जुलाई। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में जिलाधिकारी दीपा रंजन की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उचितदर विक्रेताओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाये जाने के उददेश्य से उनका लाभांश बढाये जाने तथा उन्हें सी0एस0सी0 के रूप में विकसित किये जाने सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य कार्यक्रम गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसका सजीव प्रसारण दिखाया गया। मुख्यमंत्री द्वारा उचितदर विक्रेताओं का लाभांश 70 रुपए से बढाकर 90 रुपए किये जाने एवं उचितदर विक्रेताओं को सी0एस0सी0 के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की गयी। जिला पूर्ति अधिकारी, बदाय एवं समस्त आपूर्तिकर्मी जनपद बदायॅूूं तथा तहसील सदर, तहसील बिसौली एवं तहसील सहसवान के उचितदर विक्रेतागण उपस्थित रहें।
इसी तरह का कार्यक्रम तहसील बिल्सी में विधायक हरीश शाक्य एवं तहसील दातागंज में विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें तहसील क्षेत्र के उचितदर विक्रेता एवं आपूर्ति कर्मचारी उपस्थित रहें।
—-
बीमारियों से ऐसे बचाव अपनी फसल
बदायूँ : 14 जुलाई। जिला कृशि रक्षा अधिकारी ने कृषकों को अवगत कराया कि विगत वर्शो की भॉति संचारी रोग नियंत्रण अभियान चिकित्सा विभाग के साथ साथ षिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृशि विभाग आदि के समन्वय से 01.07.2022 से 31.07.2022 तक चलाया जा रहा है । कृशि विभाग द्वारा जनसहभागिता के माध्यम से जनसामान्य का सहयोग लेकर प्रचार प्रसार और इनसे होने वाली हानियों तथा मानव जीवन पर पड़ने वाले दुश्प्रभाव से जनसमुदाय को अवगत कराते हुए आवासीय घरों एवं उनके आस पास चूहा एवं छछूदर के प्रभावी नियंत्रण हेतु अभियान जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है चूकि संचारी रोगों के प्रसार के लिए अन्य कारकों के साथ चूहा एवं छछूदर भी उत्तरदायी है। एक आकलंन के अनुसार चालीस प्रतिषत बीमारी स्क्रव टाईफस के संक्रमण के कारण होती है। जिस हेतु चूहे एवं छछूदर रोग वाहक का काम करते है। तथा इनके अवागवन से इनके ऊपर लगे परजीवी झाड़ियों में चिपक जाते है जिससे मनुश्य में प्रकोव की सम्भावना रहती है ।
स्क्रव टाईफस बीमारी कैसे फैलती है- स्क्रव टाईफस एक बीमारी हे जो औरिएंटिया त्सुत्सुगामुसी वैक्टीरिया के कारण होती हे लोगो में संक्रमित चिगर्स (लार्वा माईट) के काटने से फैलता है। इसे बुस टाईफस के नाम से भी जाना जाता हे। यह एक वैक्टर जनित वीमारी है। यह समय के साथ साथ सैट्ल नर्वस सिस्टम, कार्डियों वस्कुलर सिस्टम, गुर्दें,सॉस से जुड़ी ओैर गैस्ट्रोइन्ट्रेस्टाइनल सिस्टम को प्रभावित करता है। कई मामलों में मल्टीआर्गन फेल्योर से रोगी की मौत भी हो सकती हें।
लक्षण-इसके लक्षणों में बुखार व ठंड लगना षामिल है। इसके बाद सिर दर्द,षरीर में दर्द और मांस पेषियों में दर्द होता है। कुछ रोगियों के जोडों में दर्द होता है जो चिकनगुनिया का लक्षण हैं।
इलाज-एक्सपर्टस के अनुसार यदि कोई स्क्रव टायफस से संक्रमित हो जाता है तो उस व्यक्ति को एंटीवायोटिक डॉक्सीसाइक्लिन से इलाज करना चाहिये।इससे पीडित व्यक्ति एक सप्ताह में ठीक हो जाता है।
—-