गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी कार्य विशुद्ध व्यावसायिक नहीं होना चाहिए। उसके पीछे मानवीय कल्याण का भाव होना चाहिए। गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय की स्थापना के पीछे यही भाव है। हम सब मिलकर मानवीय कल्याण के इस भाव को और सशक्त करेंगे।

अल्ट्रासाउंड कलर डाप्लर व एक्सरे मशीन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यहां गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में रोटरी क्लब द्वारा स्थापित अल्ट्रासाउंड कलर डाप्लर व एक्सरे मशीन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में पहला अति आधुनिक आइसीयू की स्थापना इसी चिकित्सालय में की गई थी। रोटरी क्लब से हमारा बहुत पुराना संबंध है। यह हेल्दी सीजन माना जाता है। लेकिन अप्रैल से जब हम आगे बढ़ेंगे तो बीमारियां दस्तक देने लगती हैं। ऐसे में लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, इसके लिए मोबाइल आइसीयू वैन का बहुत बड़ा योगदान होगा। जो रोटरी क्लब ने 18 साल पहले इस चिकित्सालय को प्रदान की थी। यहां स्थापित दोनों मशीनें पूर्वांचल के लोगों को लाभ पहुंचाएंगी।

यह है मशीन की विशेषता

रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद विक्रम चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन में 4 डी फाइब्रोसिस स्कैन  इलास्टोग्राफी की सुविधा है, जिससे फैटी लीवर व सिरोसिस का भी पता प्राथमिक दौर में ही चल जाता है। गर्भस्थ शिशु के अंगों का पूरा विवरण जैसे हृदय गति, किडनी व लीवर  की संपूर्ण जानकारी हासिल की जा सकती है। एक्सरे मशीन भी अत्याधुनिक है, इससे प्रारंभिक दौर में ही फेफड़े की सिकुडऩ पकड़ में आ जाती है। मात्र एक मिनट में एक्सरे हो जाता है। अन्य मशीनों में 15 से 20 मिनट का समय लगता है। इससे पूर्वांचल के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। खासकर गंभीर मरीजों के इलाज में आसानी हो जाएगी।

इस अवसर पर सचिव मनीष जायसवाल, अनूप अग्रवाल, मंकेश्वरनाथ पांडेय, महावीर प्रसाद कंदोई आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *