BUDAUN SHIKHAR
लखनऊ
मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे का बयान
‘सीएम ने DM, SP की पहली संयुक्त बैठक की’
ढाई साल में पहली संयुक्त बैठक की- पांडे
सीएम ने योजनाओं की जानकारी मांगी- पांडे
‘15 से 20 जून तक जानकारी देने को कहा’
सीएम ने अधिकारियों को निरीक्षण करने को
15 से 20 जून तक जिलों में निरीक्षण करें- पांडे
20 जून तक सीएम ने रिपोर्ट तलब की-सीएम
पूरे प्रदेश की रिपोर्ट सीएम को 20 जून को देनी है
सीएम ने डीएम-एसपी को दिए निर्देश- पांडे
जनता से बेहतर संवाद करें अफसर – पांडे
बाराबंकी शराबकांड पर सख्त कार्रवाई हो- पांडे
टप्पल, हमीरपुर की घटना पर कार्रवाई करें-पांडे
डीएम-एसपी को नाइट हाल्ट करने के निर्देश- पांडे
एसओ, सीओ भी नाइट हाल्ट करेंगे – पांडे
ओडीएफ के कार्य 30 जून तक पूरा करें- पांडे
45 अधिकारी जिलों में निरीक्षण करेंगे- पांडे
योजनाओं की रिपोर्ट शासन को देंगे अधिकारी
सीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मंडलों का दौरा करेंगे
कल सभी CMO के साथ सीएम की समीक्षा बैठक
बाराबंकी शराबकांड पर सीएम ने जताई नाराजगी
‘सभी डीएम, एसपी 1 घंटा आम लोगों से मिलेंगे’
स्वच्छ भारत मिशन पर भी सीएम ने दिए निर्देश
निगरानी समितियों को एक्टिवेट करने के निर्देश दिए
पीएम आवास योजना में तेजी लाएं- पांडे
आयुष्मान लाभार्थियों को प्लास्टिक कार्ड मिलेंगे
डीएम बैंकर्स समिति की बैठक करेंगे- पांडे
PM मुद्रा योजना को और बेहतर करने के निर्देश
ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ मिले- पांडे
किसानों को PM सम्मान निधि मिले- मुख्य सचिव
डीएम पीएम सम्मान निधि की निगरानी करें- पांडे
निराश्रित पशु आश्रम खोलने के भी निर्देश
अवैध बूचड़खाने तुरंत बंद कराने के निर्देश- पांडे
पीएम सम्मान राशि सभी लाभार्थियों को- पांडे
बड़े स्तर पर जिलाधिकारी काम करें – अनूपचंद्र
‘डीएम अस्पतालों, स्कूलों का औचक निरीक्षण करें’
कोई भी व्यक्ति भूख से नहीं मरना चाहिए- पांडे
भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई हो- मुख्य सचिव
पिछड़े 8 जिलों पर संबंधित डीएम काम करें- पांडे
अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं हो- पांडे
अवैध वसूली भी नहीं होनी चाहिए- अनूपचंद्र
एम्बुलेंस सेवा पर डीएम विशेष ध्यान दें- पांडे
अतिक्रमण हटा वेंडिंग जोन पर डीएम ध्यान दें
‘सीएम सामूहिक विवाह योजना पर ध्यान दें’
बाढ़ नियंत्रण पर जिलाधिकारी ध्यान दें- पांडे