संवाद सूत्र, मिरहची: थाना मिरहची पुलिस द्वारा अवैध रूप से तस्करी कर बिक्री को ले जाई जा रही अवैध शराब मुखबिर की सूचना पर पकड़ी गई शराब अदालत के आदेश पर नष्ट कराई गई।

प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मिरहची छत्तरपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र से होकर तस्करी कर बिक्री को ले जाई जा रही हरियाणा प्रांत की अंग्रेजी व देशी शराब जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एटा के आदेश पर धारा 60 के अंतर्गत दर्ज अवैध शराब के 873 पब्बे देशी शराब लगभग 218 लीटर एवं 357 लीटर कच्ची शराब जिसकी कुल आंकलन कीमत 930000 बताई गई है को क्षेत्राधिकारी सदर संगम लाल मिश्रा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मिरहची छत्तरपाल सिंह ने स्वयं एवं थाना पुलिस बल की निगरानी में गहरा गड्डा खुदवाकर नष्ट करा दिया गया।

फोटो कैप्सन–तस्करी को ले जाई जा रही पकड़ी अवैध शराब को कोर्ट के निर्देश पर अपनी मौजूदगी में नष्ट कराते सीओ एवं इंस्पेकर मिरहची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *