♦️ढोंगी सीडीओ ने जूते पहन कर भूमि पूजन स्थल पर पूजन के दौरान फोड़े थे नारियल

बीकापुर,अयोध्या:
सामुदायिक शौचालय एवं खेल मैदान के भूमि पूजन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या प्रथमेश कुमार द्वारा जूते पहन कर धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कराए जाने का मामला पूरी तरह से गरमा गया है। सनातन परंपरा एवं हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत किए जाने का मामला अब सूबे के मुख्यमंत्री के दरबार पहुंच गया है। ।
बीकापुर तहसील क्षेत्र के असकरन पूरे नंदा तिवारी गांव निवासी अजय कुमार तिवारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के कारनामे की शिकायत मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी आईजीआरएस शिकायत प्रभारी पर करते हुए कार्यवाही की गुहार की गई है। मामले की जांच धर्मार्थ कार्य विभाग को सौंपी गई है।
बताते चलें कि बीकापुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बैती कला में बीते गुरुवार को गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय एवं खेल मैदान का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार द्वारा भूमि पूजन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी संपादित किए गए थे। किंतु जिले में विकास कार्यों की किरण बिखेरने वाले सीडीओ साहब इस भूमि पूजन कार्यक्रम कुछ अलग अंदाज में ही दिखे उन्होंने संपूर्ण पूजन कार्यक्रम में पैरों में पहन रखे अपने जूते तक नहीं उतारे। उन्होंने पूजा-पाठ कार्यक्रम में जूता पहनकर धार्मिक आस्था को ठेंगा दिखा दिया और पूजा पाठ के नाम पर केवल अदायगी कर डाली जिसे देख मौजूद ग्रामीण हतप्रभ रह गए।
जिले में योग्य और तेजतर्रार अधिकारी के रूप में अपना वर्चस्व दिखाने वाले मुख्य विकास अधिकारी महोदय को धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ में भी अपनी हेकड़ी नहीं भूली और उन्होंने क्षेत्रीय विद्वान द्वारा कराए गए हवन पूजन कार्यक्रम में जूता पहन कर धार्मिक आस्था को तार-तार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
फिलहाल जूता चप्पल पहन कर मात्र रस्म अदायगी करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कराया गया भूमि पूजन कहां तक सरकारी प्रतिष्ठान को ऊंचाइयों तक ले जाएगा इसका तो अंदाजा उनकी आस्था से ही प्रतीत हो गया है।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जहां एक तरफ इतने संवेदनशील बने हुए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के उपरांत अनगिनत बार अयोध्या का दौरा किया है। यहां के विकास कार्यों की समीक्षा एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या आड़े हाथों न आवे इसके लिए मुख्यमंत्री जी कृत संकल्पित नजर आ रहे हैं। किंतु मुख्य विकास अधिकारी जिनके कंधों पर जिले के विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रखी हुई है। वह भी अपने प्रदेश के मुखिया के नक्शे कदम पर चलने से गुरेज परहेज कर रहे हैं। जिले के जिम्मेदार पद पर पदासीन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सनातन धर्म की परंपरा को गहरा आघात लगाते हुए धार्मिक आस्था को करारी ठेस पहुंचाए जाने को एक ब्राह्मण बंसी है युवक ने गंभीरता से ले लिया है और युवक अजय कुमार तिवारी ने सीडीओ की गंदी करतूतों का सबक सिखाने की ठान ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *