बदायूँ (सू0वि0 )। कच्ची शराब बनाने में मशहूर गांव धनुपुरा पिछली साल शराब मुक्त हो चुका है, लेकिन अभी कुछ लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि अगर वह गांव में अवैध शराब का कारोबार करेंगे तो न उनका गांव कभी आगे बढ़ पाएगा और न ही उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल हो पाएगा।
विकासखण्ड कादरचौक के अन्तर्गत ग्राम धनुपुरा में आयोजित सामाजिक कुरीति के समाधान हेतु वृहद जागरुक जागरुकता शिविर कार्यक्रम में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त से पूछा कि कुछ सुधार हुआ कि नहीं। ग्रामीणों ने डीएम को अवगत कराया कि 90 प्रतिशत सुधार हो चुका है। डीएम ने कहा कि गांव के लोग अवैध शराब बनाने सहित बुरे कामों को छोड़कर अच्छे कार्य करेंगे, तो उन पर से गैंगस्टर व अन्य मुकदमें भी हटा दिए जाएंगे और उनको शासकीय योजनाओं का समय से लाभ दिलाया जाएगा, जिससे वह अपना और अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बना सकते हैं।
एसएसपी ने कहा कि अच्छा कार्य करोगे तो पुलिस का सहयोग भी मिलेगा और परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा और नहीं सुधरे तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा अपना और अपने परिवार का भविष्य भी अंधकार में करेंगे। इससे बेहतर है कि बुरे कामों को छोड़ें और बेहतर जीवन यापन करें।
यहां एनआरएलएम द्वारा 17 स्वंय सहायता समूह संचालित हैं, इसकी महिलाओं को स्वरोजगार करने के लिए फंड से धनराशि दी गई है, जिससे वह पशुपालन, उद्योग व कार्य कर अपने परिवार की अजीविका चला सकती हैं। पशुपालक ध्यान रखें कि बिना इयरटैगिंग के पशुओं को बाजार में बिकने नहीं दिया जाएगा और न ही सरकारी योजनाओं को लाभ उनको दिया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद के मजदूरों को जनपद में कार्य उपलब्ध कराए जाएं, जिससे वह अन्य स्थानों पर करने न जाए और अपने परिवार के साथ ही रहे। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का पंजीकरण भी किया गया, श्रमिकों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जाएगा। पशुपालकों को योजनाओं का सम्बंध में जानकारी दी गई। डीएम ने गांव में भ्रमणकर विकासकार्याें का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन पंचायत भवन एवं सामुदायिक देखकर निर्देश दिए कि उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी निर्माण कराया जाए, जहां प्रसव अन्य सामान्य उपचार किए जा सकें। ग्रामीणों ने डीएम को अवगत कराया कि नलकूप संख्या 351 का पाइप खराब है। डीएम ने नलकूप विभाग को सही कराने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों ने यह भी अवगत कराया कि सफाई कर्मचारी विनोद कुमार नहीं आ रहा है। डीएम ने बीडीओ को सफाई कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। यहां विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाकर जानकारियां भी दी गईं।