संजय शर्मा
बदायूं । आज मंगलवार को श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के २१ वें स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह हनुमान बाबा के दरबार में सुंदरकांड पाठ के बाद सामूहिक भव्य हवन पूजन का आयोजन हुआ जिसमें भक्तजनों ने बारी बारी आहुति हवन में बहुत ही श्रद्धा भाव से हनुमान बाबा का स्मरण करते हुए समर्पित की और दक्षिण मुखी हनुमान बाबा से अपनी अपनी मनोकामना मांगी पंडित दीपक शंखदार ने विधिवधान से हवन पूजन के कार्यक्रम को पूर्ण कराया हनुमान बाबा के भोग लगने के पश्चात बूंदी का प्रशाद सभी भक्तजनों ने बांटा गया सभी भक्तो ने जय श्रीराम हनुमान बाबा की जय के जयकारे लगाये मंदिर परिसर का प्रांगण भक्तिमय हो गया देर रात्रि तक भजन कीर्तन हनुमान बाबा के दरबार में हुऐ ।
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सेवा एशो० के कमेटी के लोगो ने बताया दिनांक 01 फरवरी को प्रातः 05:00 बजे से ही भव्य भंडारा प्रारंभ कर दिया जायेगा जो देर शाम तक जारी रहेगा साथ ही दुपहर 12:00 बजे से स्वच्छित रक्तदान शिविर का आयोजन किया होगा ।
इस अवसर पर हनुमान बाबा के भक्तजनों के साथ समस्त कमेटी अयोजकगण युवा मंच संगठन के साथी श्रद्धालु एवं सर्वेश चंद्र गुप्ता महंत राजेश कुमार, मनोज शर्मा, मिलन, नीरज कुमार, सत्यदेव पटेल, शिवा, प्रमोद वर्मा, धीरेंद्र उपाध्याय, रूपेश, उमेश शर्मा, गौरव शर्मा, प्रमोद एडवोकेट, तिलक, शिवम शर्मा, अभिमन्यु एवं ध्रुव देव गुप्ता अजय दिवाकर मोनू कुमार आदि सैकड़ों भक्तजन श्रदालु हवन पूजन में समल्लित होते ।