बदायूँ : 12 अक्टूबर। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, जिला विकास अधिकारी राम सागर यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अरुण कुमार जादौन, पशु चिकित्सा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी उझानी एवं अन्य अधिकारियों के साथ विकासखण्ड उझानी अन्तर्गत ग्राम पटपरागंज के गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। यहां मौके पर 107 गोवंश स्वस्थ गोवंश भूसे की समुचित मात्रा पाई गई। हरा चारा गोवंश को दिया जा रहा है। डीएम ने गौवंश को गुड़ भी खिलाया।

डीएम ने निर्देश दिए कि क्लस्टर से संबंधित ग्रामों में हरा चारा और अधिक उगाएं जिससे गोवंश को पूर्ण वर्ष हरा चारा उपलब्ध हो सके। उन्होंने अभिलेखों का अवलोकन किया, जिसमें लंपी स्किन डिजीज का टीकाकरण एवं एंटी टिक्स स्प्रे का होना पाया गया। डीएम ने ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक गोवंश सुपुर्दगी में दिए जाएं। पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कृत्रिम गर्भाधान के द्वारा नस्ल सुधार कराया जाए, जिससे गर्भधारण करने वाले गोवंश लाभार्थियों के पास पहुंचे। पशु चिकित्सा अधिकारी उझानी द्वारा अवगत कराया गया कि इस गोवंश आश्रय स्थल से 40 गोवंश सुपुर्दगी में दिए गए हैं, जिनके बारे में निर्देशित किया गया कि सुपुर्दगी में दिए गए गोवंश के लाभार्थियों को समय से धनराशि हस्तांतरित की जाती रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि संरक्षित गोवंश के सापेक्ष शेड कम है इसको बढ़ाया जाए।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *