बदायूँ : 20 सितम्बर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य ने जिला उद्यान अधिकारी/उप निदेशक उद्यान, बरेली मण्डल, बरेली पूजा, उप निदेशक कृषि डी0के0 सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्याम पासवान, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 सौहार्द दुबे, डा0 मनीष सिंह के साथ उद्यान विभाग से संबंधी योजनाओं पीएमकेएसवाई, आरकेवीवाई, राज्य सेक्टर एससीपी, पीएमएफएमई, नमामि गंगे योजना की बैठक आयोजित की।

बैठक में जिला उद्यान अधिकारी/उप निदेशक उद्यान, बरेली मण्डल, बरेली पूजा द्वारा समिति को संबोधित करते हुए अवगत कराया गया कि जनपद बदायूॅ को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत प्राप्त लक्ष्य 1837 हैक्टेयर (ड्रिप 687 हैक्टेयर, पोर्टेबिल स्प्रिंकलर 990 हैक्टेयर, मिनी स्प्रिंकलर 40 हैक्टेयर, रेनगन 120 हैक्टेयर) का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लघु कृषकों हेतु प्रति हैक्टेयर 90 प्रतिशत अनुदान देय है। अन्य कृषकों/2.0 हैक्टेयर से अधिक भूमि क्षेत्रफल के कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान देय है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत उद्यान रोपण आम 10 हे0, अमरूद 10 हे0, पुष्प क्षेत्र विस्तार 32 हे0, शाकभाजी कार्यक्रम 225 हे0 (शिमला मिर्च, टमाटर, पातगोभी, फूलगोभी, लतावर्गीय), मसाला कार्यक्रम 275 हे0 (मिर्च, प्याज, लहसुन, हल्दी, धनिया) का लक्ष्य हुआ है। उद्यान रोपण आम एवं अमरूद में कृषक अपने प्रक्षेत्र पर 0.4 से 4 हे0 तक बागवानी एवं संकर शाकभाजी फसल में 0.2 से 0.4 हे0 कार्यक्रम कर सकता है। औद्यानिक विकास योजना (राज्य सेक्टर) संकर कद्दूवर्गीय 6 हे0, संकर टमाटर 4 हे0, मसाला मिर्च 10 हे0, आईपीएम 1 हे0 संकर शिमला मिर्च 4 हे0, प्याज 4 हे0, गेंदा 4 हे0, मौनवंश 25 संख्या का प्राप्त हुआ है। औद्यानिक विकास योजनान्तर्गत कार्यक्रम कृषक अपने प्रक्षेत्र पर 0.1 से 0.2 हे0 तक कर सकता है। अपर जिलाधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कृषक सर्वेश, भगवान स्वरूप, दाताराम, अशोक कुमार, नत्थू को योजनान्तर्गत निःशुल्क प्याज बीज वितरण किया। इच्छुक कृषक योजना का लाभ पाने हेतु स्वयं भी किसी कैफे आदि से भी उद्यान विभाग की बेबसाइट ीजजचरूध्ध्कइजण्नचीवतजपबनसजनतमण्पदध् पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं तथा अपनी निजी भूमि के प्रपत्र, आधार कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति सहित किसी भी कार्यदिवस में नवीन कलेक्ट्रेट भवन कमरा नंबर-33 व 34 कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, बदायूॅ में योजना प्रभारी जितेंद्र सिंह, उद्यान निरीक्षक एवं उमेश कुमार, प्रधान चौधरी को उपलब्ध करा दें, जिससे कृषक बन्धुओं को योजनान्तर्गत प्याज, लहसुन आदि का निःशुल्क बीज उपलब्ध कराया जा सके। कृषक लाभार्थी चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा।

पीएमएफएमई योजनान्तर्गत उद्यमी 10 लोगों के समूह तैयार करते हुए बैंक से ऋण हेतु आवेदन करते हुए अपने उद्योग का ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। योजनान्तर्गत 35 प्रतिशत सब्सिडी अंशदान संबंधित ऋण खाते में दिया जायेगा। फलपट्टी क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा किये उद्योग पर सर्वप्रथम विचार किया जायेगा। पूर्व में यदि कोई खाद्य प्रसंस्करण इकाई या उद्योग लगा हुआ है, वह भी विस्तारित इकाई के लिये सब्सिडी हेतु आवेदन कर सकता है।

नमामि गंगे योजनान्तर्गत गंगा के तटवर्ती विकास खण्ड कादरचौक, उझानी, सहसवान, दहगवॉ एवं उसावॉ गंगा किनारे की 41 ग्रामसभाओं हेतु 200 हे0 बागवानी एवं एक नर्सरी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कृषक अपनी भूमि पर 0.2 से 1.0 हेक्टेयर तक बाग लगा सकते हैं। कृषक बागवानों को निःशुल्क पौध एवं 3000 रूपये प्रति हेक्टेयर के अनुपात में प्रोत्साहन अनुदान धनराशि 36 माह तक देय होगी। नर्सरी स्थापना 1 हेक्टेयर हेतु धनराशि रू0 7.50 लाख का अनुदान देय है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि शाकभाजी एवं आलू फसलों के साथ-साथ बागवानी में भी ड्रिप सिस्टम लगवाया जाये। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य योजनान्तर्गत जिला उद्यान अधिकारी व एल0डी0एम0, पंजाब नेशनल बैंक को निर्देशित किया गया कि सूक्ष्म उद्योग लगाने से संबंधित प्रस्ताव एवं बैंक ऋण की कार्यवाही शीघ्र की जाये। योजनाओं अन्तर्गत लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति की जाये। इस अवसर पर एम0ए0रिज़वी व किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *