संजय शर्मा
गांवों में चला सूचना अधिकार जन जागरण अभियान।
बदायूं । जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में सूचना अधिकार जन जागरण पखवाड़ा के नवें दिन जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के संस्थापक/अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ के नेतृत्व में नागरिकों को सूचना कानून के प्रयोग और फायदे से परिचित कराएं जानें का अभियान जारी रहा।
केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल , जिला समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत तथा सह जिला समन्वयक असद अहमद द्वारा द्वारा अपने सहयोगियो के साथ दर्जनों गांवो मे नागरिकों को जागरुक किए जाने के साथ ही पत्रक वितरित किए गए।
आज के अभियान में प्रमूख रूप से मार्गदर्शक धनपाल सिंह, संरक्षक एम एल गुप्ता, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, सह केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह, प्रदेश समन्वयक डॉ सुशील कुमार सिंह, मंडल समन्वयक एम एच कादरी, जिला समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, सह जिला समन्वयक महेश चंद्र, तहसील समन्वयक आर्येंद्र पाल सिंह आदि सहित अनेक सूचना कार्यकर्ताओ की सहभागिता रही।