बदायूँ: 29 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने अवगत कराया है कि जनपद बदायूँ के अन्तर्गत आने वाले सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 112-बिसौली (अ0जा0), 113-सहसवान, 114-बिल्सी, 115-बदायूँ, 116-शेखूपुर एवं 117-दातागंज के मतदेय स्थलों की सूचियों का अन्तिम प्रकाशन भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के पश्चात लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-25 के उपबन्धों के अनुसार कर दिया गया है। इन मतदेय स्थलों की सूचियां कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी, बदायूँ/जिला निर्वाचन कार्यालय, बदायूँ, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसील कार्यालयों पर निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं।
—-