संवाद सूत्र, मिरहची: वर्ष 1995 में सेना में भर्ती हुये सैनिक शांतिस्वरूप का सूबेदार मेजर के पद पर प्रमोशन होने पर ग्रामीणों ने समारोह आयोजित कर सैनिक को सम्मानित कर शुभकामनायें दीं।
ग्राम पंचायत लोधामई के मजरा गांव नगला खार में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत ने कहा कि हम सभी को आज शपथ लेनी होगी कि कृषि कार्य के अतिरिक्त हमको अपने बच्चों को शिक्षित बनाकर प्रतिभावान बनाना है। उन्होंने सूबेदार मेजर बने सैनिक शांतिस्वरूप के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की। सम्मान समारोह में मिहीलाल, डा. कोमल सिंह, जागन सिंह, महीपाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ग्रीश यादव, पूर्व प्रधान मनोज यादव सहित सूबेदार मेजर के परिवारीजन मौजूद थे।