बैंक कैशियर के स्थानांतरण के असमंजस को लेकर दो बैंकों में नहीं हुआ लेनदेन
संवाद सूत्र, मिरहची: सेंट्रल बैंक अचलपुर मिरहची शाखा में कार्यरत कैशियर सुरजीत सिंह का स्थानांतरण अलीगंज हो जाने व अमांपुर के कैशियर विमलेश कुमार का स्थानांतरण मिरहची हो जाने के बाद उत्पन्न हुई असमंजस की स्थिति के चलते अमांपुर और मिरहची शाखा में सोमवार को लेनदेन नहीं हो सका जिसके कारण दूरदराज गांवों से बैंक लेनदेन को आये सैकड़ों खाताधारक काफी इंतजार के बाद बैंक से बिना लेनदेन के निराश होकर बैंक अधिकारियों को कोसते हुये घरों को लौट गये।
सेंट्रल बैंक अॉफ इण्डिया अचलपुर मिरहची शाखा मेंपिछले लंबे अरसे से कार्यरत मृदुभाषी कैशियर सुरजीत सिंह का स्थानांतरण अलीगंज हो जाने एवं अमांपुर शाखा में कार्यरत कैशियर विमलेश कुमार का स्थानांतरण मिरहची शाखा हो जाने पर कस्बा के गणमान्य खाताधारकों की उपस्थिति में विदाई व स्वागत कार्यक्रम का आयोजन शाखा प्रबंधक एच.के. यादव की मौजूदगी में हुआ। विदाई व स्वागत कार्यक्रम के कुछ समय पश्चात स्थानांतरित कर्मचारी को रिलीव करते समय सेंट्रल बैंक के मंडलीय कार्यालय आगरा से शाखा प्रबंधक के सेटअप कम्प्यूटर पर एजीएम का मेल आया कि स्थानांतरित कैशियर सुरजीत सिंह को अगला मेल आने तक रिलीव न करें। कई घंटे इंतजार के पश्चात भी शाखा प्रबंधक के कम्प्यूटर पर कोई मेल न आने एवं नवागत कैशियर विमलेश कुमार का पोट न खुल पाने की असमंजस की स्थिति में मिरहची और अमांपुर शाखा में पूरे दिन लेनदेन बाधित रहा। लेनदेन को ग्रामीण अंचल से आये खाता धारक स्त्री पुरुष बैंक अधिकारियों को कोसते हुये घरों को लौट गये। कस्बा के गणमान्य खाताधारकों में दुर्गेश साहू, दीपेश कुमार, प्रदीप कुमार, रविंद्र दीक्षित, संतोष स्वर्णकार, देवेंद्र राठौर, अनिल गुप्ता, चरन सिंह साहू, चंद्रपाल सिंह, राजेश गुप्ता, अमित गुप्ता, सुशील कुमार टिंकू आदि ने सेंट्रल बैंक के अधिकारियों की ढुलमुल कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।
फोटो कैप्सन–स्थानांतरित कैशियर सुरजीत सिंह को उपहार भेंटकर विदाई देते व्यापारी दीपेश कुमार।
–लेनदेन के अभाव में सूनी पड़ी कस्बा की सेंट्रल बैंक शाखा।