एटा (सू0वि0)। डिप्टी कलेक्टर/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अलंकार अग्निहोत्री ने यह जानकारी देते हुये बताया कि सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल एवं फाजिल वर्ष 2020 की लिखित उत्तर पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा (scrutiny) हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का सन्निरीक्षा उपरान्त सम्बन्धित परीक्षार्थियों का परीक्षाफल मदरसा पोर्टल पर अपडेट करा दिया गया है। जिसको मदरसा पोर्टल (https//madarsaboard.upsdc.gov.in) पर वर्ष 2020 के परीक्षाफल (तमेनसज) सेक्शन में देखा जा सकता है।
उन्होनें अवगत कराया है, कि संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल एवं फाजिल वर्ष 2020 की लिखित उत्तर पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा (scrutiny) का परीक्षाफल मदरसा पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है।