बदायूँ : सेठ श्री कृष्ण मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को मैच का शुभारंभ एस के इंटर कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर राजीव राज एवं क्रीड़ा प्रभारी रमेश सिंह ने टास उछाल कर करवाया । ब्लू हाउस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 86 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई ,जबकि येलो हाउस टीम ने 87 रन बनाकर 8 विकेट से ब्लू हाउस की टीम को पराजित किया। येलो हाउस के यश कश्यप ने अच्छी बॉलिंग एवं बैटिंग करके मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया । यश कश्यप ने तीन चौके लगाकर सर्वाधिक 24 रन का स्कोर किया जबकि ब्लू हाउस की टीम में लकी शर्मा ने 4 चौके लगाकर सर्वाधिक 26 रन बनाए। दूसरा मैच रेड हाउस और ग्रीन हाउस की टीम के बीच संपन्न हुआ। जिसमें रेड हाउस की टीम ने 80 रन बनाकर पांच रन से ग्रीन हाउस की टीम को पराजित किया और मैन ऑफ द मैच धनंजय ने हासिल किया, जबकि बेस्ट फील्डिंग आशीष कुमार ने की । धनंजय ने तीन चौके लगाकर पारी को मजबूत बनाया ।

इसके बाद जूनियर वर्ग का फाइनल मैच रेड हाउस और येलो हाउस के बीच खेला गया ,जिसमें रेड हाउस ने येलो हाउस को पराजित कर फाइनल मुकाबला जीत लिया । रेड हाउस की टीम ने 91 रन बनाए जबकि विपक्षी टीम ने मात्र 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । आज की मैच का आंखों देखा हाल राधेश्याम शर्मा एवं मनोज कुमार द्वारा सुनाया गया। जबकि स्कोरिंग बोर्ड पर संदीप कुमार रितेश कुमार एवं रविंद्र सिंह रहे। निर्णायक मंडल के चीफ दीपक सक्सेना रहे। विजय एवं गोविंद ने निष्पक्ष अंपायरिंग करते हुए मैच सफल करवाए । प्रधानाचार्य डॉ संदीप भारती ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि कल सीनियर टीम के बीच मैच खेले जाएंगे तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलों से सम्मानित एवं पुरस्कृत करवाया जाएगा । मीडिया प्रभारी विवेक जौहरी ने बताया कि कल सीनियर टीम के बीच फाइनल खेला जाएगा और सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर वर्ग के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगाl इस अवसर पर तेजपाल सिंह, रमेश सिंह, विजय गौतम, अरविंद गंगवार, विवेक जौहरी, रितेश गुप्ता कौशल सिंह, संदीप कुमार, जय हिंद शिव आधार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *