जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : विकास खण्ड सालारपुर में कार्यरत् सहायक विकास अधिकारी सर्वेश कुमार यादव सेवानिवृत्त हुए। इनकी सेवानिवृत्त पर वुधवार को सामूहिक रूप से सम्मान करते हुए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।ब्लॉक सालारपुर प्रमुख पति अनेकपाल सिंह ने कहा कि सर्वेश कुमार यादव की कार्यशैली सबसे अलग थी जो हमें हमेशा याद रहेगी और उनके सिद्घांतो पर हम भी चलकर किसानों की सेवा का कार्य सतत्‌ रुप से करेंगे।

सेवानिवृत्ति पर सर्वेश कुमार यादव ने कहा कि सरकार की ओर से भला मुझे विदाई मिल गई हो लेकिन मेरी आत्मा आज भी किसानों में बसी हुई हैं उन्हें जब भी मेरी आवश्यकता पडेगी मैं उनके लिए हमेशा तैयार रहूंगा।कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक विकास अधिकारी खालिद अली खां ने किया। कार्यालय स्टॉफ द्वारा सर्वेश कुमार यादव के कार्यकाल की तारीफ करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर ब्लॉक सालारपुर प्रमुख पति अनेकपाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी विजयन्त कुमार सिंह , समस्त कार्यालय स्टॉफ , फील्ड स्टॉफ उपस्थित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *