सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चल रही सरकार

संवाद सूत्र, मिरहची: बी.आर.सी. केंद्र मिरहची पर गुरूवार को ब्लाक क्षेत्र के छह वर्ष से चौदह वर्ष की आयु के दिव्यांग छात्र छात्राओं को उपकरण/ उपस्कर बांटे गये। उपकरण वितरण कार्यक्रम में पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आनंद दुबे ने एलिम्को कंपनी के अधिकारियों की उपस्थिति में सैकड़ों दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग उपकरण वितरित किये।

 

दिव्यांग उपकरणों में 43 ट्राई साइकिल, 31 व्हील चेयर, 80 श्रवण यंत्र, 94 एम. आर. किट, 24 जोड़ी वैशाखी, 06 ब्रेल किट, 18 सी.पी. चेयर आदि सामान वितरित किया गया। इस मौके पर बी.एस.ए. संजय सिंह ने बताया कि दिव्यांग अथवा अत्यंत दिव्यांग बच्चों को चलने, फिरने, पढ़ने, सुनने, देखने, पहनने के आदि उपकरण/उपस्कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि शेष रह गये दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर बाद में भी उपकरण बांटे जायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर कखर्य कर रही है। किसी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया जा रहा है। दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बी.एस.ए. संजय सिंह, बीईओ मारहरा आनंद दुबे, एलिम्को कंपनी कानपुर से श्रवण विशेषज्ञ विनीत कुमार, पुनर्वासी विशेषज्ञ मन्दन कुमार, संयोजक संजय मिश्रा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा के अलावा गौरव मिश्रा, मुनेंद्र कुमार यादव, संजय चौहान, कैलाश सिसोदिया, हाकिम सिंह वर्मा, ओमवीर सिंह, मनीष जैन, प्रशांत पांडेय, मुरारी लाल, रमेश चंद्र, रंजना शर्मा, निधि मिश्रा, मधु यादव, शांति शाक्य, अनुपम कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे। दिव्यांग उपकरण/ उपस्कर वितरण कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत जिला स्काउट शिक्षक दयानंद श्रीवास्तव ने किया।

फोटो कैप्सन–दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल वितरित करते बी.एस.ए. संजय सिंह, बी.ई.ओ. आनंद दुबे, जिला समन्वयक संजय मिश्रा एवं एलिम्को कंपनी के अधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *