बदायूं । सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ एकादशी का पर्व मनाया जाएगा.

मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने बताया, मंदिर में स्थित श्री नारायण हरि भगवान विष्णु, भगवान भोलेनाथ, माता दुर्गा, श्री राम दरबार, श्री राधा कृष्ण, संतोषी माता, काली माता एवं शिव परिवार की मूर्तियों का अभिषेक कर नवीन वस्त्र आभूषण प्रदान कर श्रंगार किया जाएगा. मंदिर में विद्युत झालरों से भव्य सजावट की जाएगी.शाम को 51 दीपों से आरती उतारने के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा.
उपरोक्त जानकारी राजकुमार सिंह सेंगर ने दी।
