बच्चों के अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन ने सड़क बनवाये जाने को बीडीओ को दिया ज्ञापन
संवाद सूत्र, मिरहची: कस्बे के प्रमुख इंगलिश मीडियम स्कूल तक आने जाने को पक्की सड़क न होने के कारण बच्चों व स्कूल के कर्मचारियों को कीचड़युक्त दलदल से होकर निकलना पड़ता है। पीड़ित बच्चों के अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन के लोगों ने बीडीओ मारहरा मनोज कुमार शर्मा को मिलकर ज्ञापन देकर अविलंब सड़क बनवाये जाने की मांग की।
कस्बा स्थित प्रमुख इंगलिश मीडियम डी. के. पब्लिक ऐकेडमी में शिक्षा ग्रहण को जाने वाले स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। परेशानी का कारण है एटा कासगंज मार्ग से स्कूल तक जाने वाला मार्ग कच्चा होना है। बीडीओ को दिये ज्ञापन में ऐकेडमी के डायरेक्टर विनय गुप्ता ने बताया कि उन्होंने स्कूल की कच्ची सड़क बनवाये जाने के लिये कई बार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जिन्हैरा सर्वेश उपाध्याय को लिखित प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन उन्होंने अपने क्षेत्र में न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। तत्पश्चात वह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिरहची राजेश साहू बौबी को सड़क बनवाने के लिये प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन उन्होंने भी उपरोक्त स्कूल को ग्राम पंचायत के क्षेत्र में न होने की बात कहकर मामला खत्म कर दिया। अभिभावकों व स्कूल कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुये बीडीओ मारहरा मनोज कुमार शर्मा ने जल्दी ही उपरोक्त सड़क को बनवाने का आश्वासन देकर सभी को वापिस कर दिया। ज्ञापन देने वालों में डी. के. पब्लिक ऐकेडमी के डायरेक्टर विनय गुप्ता, समाजसेवी दिनेश यादव जिन्हैरा, सुमन कुमार, बबलेश कुमार, संजीव गुप्ता, गोपाल साहू, भूरे यादव, मानपाल सिंह, सलमान खान, अमित गुप्ता, सतेंद्र कुमार सहित दर्जनों अभिभावक व स्कूल के कर्मचारी शामिल थे।
फोटो कैप्सन–कस्बा स्थित डी.के. पब्लिक ऐकेडमी तक सड़क बनवाने की मांग को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सोंपते अभिभावक व स्कूल कर्मचारी।
–कीचड़युक्त दलदल से होकर स्कूल जाते छात्र छात्राएं।