*बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन होगा तो निश्चित ही बच्चे बनेंगे शिक्षित*
संवाद सूत्र, मिरहची: शुक्रवार की सुबह ब्लाक क्षेत्र मारहरा के कंपोजिट विद्यालय बुरहनाबाद के बालक, बालिकाओं एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को उनके बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन कराने के लिये प्रेरित किया।
स्कूल चलो रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान नेमसिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। स्कूल चलो रैली एस एम सी अध्यक्ष दशरथ एवं प्रधानाध्यापक संजय चौहान एवं रैली में शामिल ग्रामीणों ने बुरहनाबाद गांव की गलियों में भ्रमण कर बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में नामांकन कराने तथा प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिये जागरूक किया। स्कूल चलो रैली में संजय सिंह चौहान (इ.प्र.अ.)/अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मारहरा, दशरथ, प्रतिभा, वर्षा कश्यप, उमेश कुमार, मानपाल, जयमाला, नीरज सत्य वर्मा, राममूर्ति, सावित्री देवी, आशा देवी, सुमन लता, गायत्री देवी, दशरथ, नवनीत, राकेश कुमार सहित गांव के सभी सम्मानित जन एवं अभिभावक भी शामिल हुये।