नगला देवसन पर हुई शिक्षक संकुल की मासिक बैठक

संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी।

मिरहची एटा: ब्लाक क्षेत्र मारहरा के कम्पोजिट विद्यालय नगला देवसेन पर अभिभावक शिक्षकों की बैठक हुई । बैठक में अभिभावकों ने शिक्षकों का फूल मालाओं से स्वागत किया। बैठक का संचालन संकुल शिक्षक रवेन्द्र पाल सिंह ने किया। बैठक की अध्यक्षता श्री जयपाल सिंह ने की। बैठक में शिक्षा विभाग की विभिन्न योजना पर बिचार व्यक्त किये जैसे डी.वी.टी. के माध्यम से प्रत्येक बच्चे को 1200 सौ रुपये मिलेंगे। निशुल्क किताबें, मध्याह्न भोजन, निशुल्क शिक्षा बच्चों को दी जा रही है सभी अभिभावक अपने अपने बच्चों को ड्रेस, जूता, मोजा, बैग खरीदकर बच्चों को ड्रेस में ही विद्यालय भेजें।

 

बैठक के समापन पर संकुल शिक्षक रवेंद्र पाल ने सभी अभिभावकों को स्कूल से लौटकर आये बच्चों का ग्रहकार्य चैक करके उसको पूर्ण कराने की जिम्मेदारी सौंपी। जिससे बच्चे नियमित तौर पर ग्रहकार्य करेंगे तो निश्चित ही कुछ और सीखने का प्रयास करेंगे। बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों को शिक्षकों द्वारा जल पान कराया गया। बैठक में उपस्थित अभिभावक नरेश कुमार, ज्ञान सिंह, विजय सिंह, तरुण कुमार, राजपाल, मनवीर, गयप्रसाद, रामखिलाड़ी, विनीता, कामिनी, प्रेमा देवी, रामलली, कमलादेवी, राजकुमारी, शिक्षकों में शशीवाला, ग्रीश चन्द्र, अनुज कुमार, अबधेश कुमार, चंद्रवती आदि उपस्थित थे।

फोटो कैप्सन–शिक्षक संकुल की बैठक में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते संकुल शिक्षक रवेंद्र पाल सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *