बदायूँ (सू0वि0)।  जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ गांव हजरतपुर के मझरा भवानीपुर के किसान दयाराम से मिलकर किसान के द्वारा की जा रहे स्ट्राबेरी की खेती को जाकर देखा एवं स्ट्राबेरी को खाकर उसकी गुणवत्ता को चेक किया, स्वादानुसार स्ट्राबेरी उच्च क्वालिटी की पाई गई।

दयाराम ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया कि अल्मोड़ा से पांच पौधे लेकर आए थे। अब दो बीघा का पूरा खेत तैयार हो गया है, एक बीघा खेत में लगभग तीन सौ पौधे लगते हैं। पौधे से पौधे की दूरी एक फिट रहती है, जिसमें पंद्रह दिन बाद सिंचाई की जाती है। स्ट्रावेरी से उनकी तकदीर बदलने लगी है। एक एकड़ यानि पांच बीघा खेत में तीस हजार रुपये की लागत आती है प्रति पौधा तीन सौ रुपये की उपज देता है। पैकिंग करके दस रुपये में पांच स्ट्राबेरी बिकती है। उत्पादन पर बढ़ने पर अधिक मुनाफे के लिए दिल्ली की मंडी में भी ले जाएंगे।

दयाराम की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा पारंपरागत खेती से हटकर की जा रही स्ट्राबेरी की खेती को देखकर डीएम ने कहा कि इसी प्रकार अन्य किसान भी नई-नई तरह की खेती करें, जनपद के किसान अपने अनुभवों को दूसरे किसानों के साथ साझा करें, जिससे अन्य किसानों को भी इसका लाभ मिल सके। उन्होंने जिला उद्योग अधिकारी को निर्देश दिए कि इस प्रकार की खेती करने के लिए अन्य किसानों को भी प्रेरित किया जाए, इसमें उनके लिए अच्छा लाभ है। यहां होने वाली स्ट्राबेरी को यहां के साथ ही अन्य जनपदों की मण्डियों में बिक्री हेतु भेजा जाए, जिससे जनपद यहां की स्ट्राबेरी की मांग बढ़ सके। ऐसे किसानों को सम्मानित भी किया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *