संवाद सूत्र, मिरहची: आर्यावर्त शाखा जिन्हैरा मिरहची में कार्यरत प्रबंधक अभिषेक मिश्रा का स्थानांतरण हो जाने पर शाखा परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ।
आर्यावर्त शाखा जिन्हैरा मिरहची में आयोजित विदाई समारोह में शाखा में कार्यरत प्रबंधक अभिषेक मिश्रा का स्थानांतरण आर्यावर्त शाखा धिरामई हो जाने पर महोबा से स्थानांतरित होकर आये प्रबंधक नीतेश कुमार ने माल्यार्पण कर विधिवत भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में उपस्थित स्वर्णकार दीपेश कुमार ने कहा कि शाखा प्रबंधक अभिषेक मिश्रा अपने द्वारा किये गये कार्यों के लिये सदैव स्मरण किया जायेगा। विदाई कार्यक्रम के दौरान स्थानांतरित प्रबंधक भावुक हो गये। मिरहची सहायक प्रबंधक अर्पित बालिया, सहायक प्रबंधक शीतल, वरिष्ठ कैशियर सुरेंद्र कुमार वर्मा, सुरेश चंद्र, बीरेश कुमार, मुश्ताक अहमद, मुहम्मद बौबी, अवधेश वर्मा, देवेंद्र लोधी सहित कस्बा के व्यापारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्सन–स्थानांतरित प्रबंधक को माल्यार्पण कर विदाई देते नवागत प्रबंधक नीतेश कुमार।