संवाद सूत्र, मिरहची: भारतीय स्टेट बैंक मिरहची में कार्यरत हैड मैसेंजर पूरन सिंह का स्थानांतरण हो जाने पर बैंक कर्मियों ने माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी।

एसबीआई शाखा मिरहची में कार्यरत हैड मैसेंजर पूरन सिंह का स्थानांतरण एसबीआई शाखा मारहरा हो जाने पर शाखा परिसर में विदाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विदाई कार्यक्रम में स्थानांतरित हैड मैसेंजर पूरन सिंह को शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी। विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुये शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार ने कहा कि शाखा में जमा निकासी को आने वाले ग्राहकों के साथ मृदु एवं सौम्य व्यवहार के साथ सामंजस्य स्थापित कर ही कार्य करें। उन्होंने कहा कि एसबीआई भारत की मानी हुई शाखाओं की श्रेणी में आती है। सभी वक्ताओं ने स्थानांतरित मैसेंजर के कार्यकाल में किये गये कार्यों की सराहना की। विदाई कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार, फील्ड अॉफीसर रूपेश भारती, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ग्रीश यादव, एकाउंटेंट सुमित परिहार, लिपिक कृष्णकांत, साक्षी जैन, प्रमोद कुमार, गार्ड संतोष कुमार, बसीम खान, डा. गोपी चंद्र गुप्ता, बंटी राजपूत सहिय कस्बा के दर्जनभर गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

फोटो कैप्सन–स्थानांतरित हैड मैसेंजर पूरन सिंह को शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर विदाई देते शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *