जालौन : रिपार्ट- डॉ. विनोद कुमार कुशवाहा ब्यूरो जालौन मो.

माधौगढ़ जालौन गांधी स्मारक माधौगढ़ मे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का प्रदेश सचिव आशीष गुर्जर जिला अध्यक्ष सुनील परिहार बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पंकज राजावत रिंकू राजावत विधानसभा अध्यक्ष दीपशिखा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने फूल माला स्मृति से अध्यक्ष जी का स्वागत किया गांधी स्मारक पर ग्रामीण नगरवासी एवं क्षेत्रवासी एकत्रित होकर अध्यक्ष जी की शांति पूर्वक बात सुनी केजरीवाल आज दिल्ली सरकार चला रहे दिल्ली में जैसे लाइट बिल पानी की समस्या औरतों के लिए बसों का किराया माफ किया अगर यह यूपी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो यहां भी लाइट बिल माफ किया जाएगा जो भी नगर पंचायत या नगर पालिका या नगर परिषद में आम आदमी का प्रत्याशी जीत कर आता है तो जो दिल्ली में सुविधाएं मिलती हैं

वह सुविधाएं यहां भी आप सभी जनता जनार्दन को भी मिलेगी इसी मौके पर आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष पंकज राजावत ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत स्मृति चिन्ह फूल माला पहनाकर तालियों के साथ स्वागत किया पंकज राजावत उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी से हैं उन्होंने लोगों को पूर्ण आश्वासन दिया कि अगर हमारी पार्टी को आप लोग यहां लाते हैं जो काम इतनी बरसों से नहीं हुआ आम आदमी पार्टी आपको वह सुविधाएं दिलाएगी समस्त कार्यकर्ता एवं नगरवासीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *