शाहजहांपुर : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर की हनुमत धाम नगर इकाई के कार्यकर्ताओं के विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) द्वारा स्वामी विवेकानंद (राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष्य में आयोजित युवा पखवाड़ा के अंतर्गत खन्नौत नदी हनुमत धाम के घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें प्रांत कोषाध्यक्ष मच केंद्र सिंह जी का रहना हुआ।
कार्यकर्ताओं ने नदी के तट पर प्लास्टिक, पुराने कपड़े जैसा अन्य कचरा उठाया और डस्टबिन तक पहुंचाया।
प्रांत कोषाध्यक्ष मचकेंद्र सिंह ने कहा की विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित एवं राष्ट्रीय हित में कार्य करती आ रही है। जिसके नियमित स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में विद्यार्थी परिषद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है जिसके अनुसार आज प्रातः स्वच्छता अभियान चलाया 5 दिन तक शहर के प्रमुख स्थानों पर विद्यार्थी परिषद चलाएगी स्वच्छता अभियान।।
महानगर मीडिया संयोजक आयुष श्रीवास्तव ने बताया की विद्यार्थी परिषद के साप्ताहिक कार्यक्रम दिनांक 6 से अभी तक लगातार चल रहे हैं जिसके नियमित आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर विद्यार्थी परिषद ने स्वच्छता अभियान चलाया यह कार्यक्रम लगातार दिनांक 14 तक चलते रहेंगे।।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर मंत्री अनुज वर्मा, SFD संयोजक शिवम रावत, नगर मीडिया संयोजक श्याम, नगर सह मीडिया संयोजक बगेश वर्मा आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल रहे।