शाहजहांपुर : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर की स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती जोकि विद्यार्थी परिषद “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाता है उसी के साप्ताहिक कार्यक्रम के निमित्त विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।


जिसमें ABVP के विभाग सह प्रमुख मृदुल शुक्ला जी एवं पवन गंगवार जी का रहना हुआ।
मृदुल शुक्ला जी ने कहा स्वामी जी सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानकर समाज व राष्ट्र हित में विगत 75 वर्षों से काम करता चला रहा है।
पवन गंगवार जी ने कहा स्वामी जी का जीवन दर्शन भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को प्रेरणा देता है।
विचार गोष्ठी में कॉलेज अध्यक्ष करन प्रताप सिंह, कॉलेज उपाध्यक्ष राजन ठाकुर, आनंद, रूपम,सूर्यांश रघुवंशी,शिवम, कल्पना,हीरानाज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
