फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने डी0पी0एस0 इण्टर कॉलेज मूसाखिरिया एवं ग्राम जहानगंज में स्वीप के अन्तर्गत अधिक से अधिक मतदान करने हेतु की अपील।
जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि अपने वोट की शक्ति को पहचाने और अपने मत का अवश्य प्रयोग करें। इसबार 20 फरवरी मतदान दिवस पर 18 वर्ष के सभी युवा एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिक अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें और अपने आस—पास के सभी व्यक्तियों सगे संबंधियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें।
पुलिस अधीक्षक ने अपील करते हुए कहा कि इसबार सभी व्यक्ति मतदान दिवस पर प्राथमिकता के अनुसार वोट करें। किसी भी दबाव,प्रलोभन,भय के कारण मतदान न करें। निर्भीक होकर मतदान करें। शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान कराकर जिला प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर सभी उपस्थित सभी मतदाताओं को जिलाधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई।