बदायूँ ।पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद दार्शनिक स्व0 राधाकृष्णन का जन्म दिवस 5सितम्वर बुद्धिष्ट श्रद्धेय सुम्मेर सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल सरफुद्दी नगला ,कादरचौक में यादगार दिवस के रूप में मनाया गया।विद्यालय प्रबंधक सर्वेशकुमारी एवं प्रधानाचार्य अजीतसिंह द्वारा डा0 राधा कृष्णन व सावित्री बाई फुले चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर,माल्यार्पण किया गया। विद्यालय स्टाप एवं छात्र -छात्राओं द्वारा चित्र पर फूल चढ़ाये गये।
वरिष्ठ जिला स्काउट/गाइड के प्रशिक्षक नन्दराम शाक्य ने बताया,कि शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग़ में तथ्यों को जबरन ठूंसे बल्कि शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे।सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिज्ञा,ज्योति,दीक्षा,प्रीति ,अंजलि,काजल,निशा,रश्मि,मान्या,सुभी,शिवा,सौरभ श्रीवास्तव,बाबर हुसैन,शिवम,आशीष, अजीत, सनी सागर की टीम ने अपनी शान दार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन इंजी0 नेतेन्द्रप्रताप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रेमचंद्र,वेवेश चौहान,सतीशचंद्र ,श्रीमती नीलम,कुमारी रुमाना, श्रीमती फिजा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।