जिला अस्पताल ले जा रही महिला ने कस्बा के चौराहे पर दिया बच्चे को जन्म

प्रसव पश्चात पुलिसकर्मी महिला को ले गये चिकित्सालयसंवाद

सूत्र, मिरहची: ब्लाक क्षेत्र मारहरा के गांव समसपुर निवासी गजराज सिंह की पत्नी नारायन देवी को देर रात्रि प्रसव पीड़ा हुई। परिजन गर्भवती महिला को प्रसव हेतु अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान महिला को रास्ते में प्रसव पीडा होने पर सड़क पर लिटा लिया, जहाँ महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया।

प्रसव पीडा होने पर गर्भवती महिला नारायन देवी को पति गजराज सिंह मय परिजनों के साथ गांव समसपुर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारहरा ले गये जहाँ तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी ने महिला को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। परिजन महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची ले गये वहाँ भी महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला चिकित्सालय एटा रैफर कर दिया। परेशान परिजन गर्भवती महिला नारायन देवी को पैदल चौराहे पर ला रहे थे। इसी दौरान गर्भवती महिला को कस्बा मिरहची के चौराहे पर पहुंचते ही प्रसव पीड़ा तेजी से होने लगी। परिजनों ने गर्भवती महिला को सड़क किनारे लिटा लिया। चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों राहुल कुंतल, निखिल कुमार एवं राहुल कुमार आदि ने महिला को ढकने के लिये उसके चारों ओर कपड़े टंगवा दिये। गर्भवती महिला ने प्रसव पीड़ा उपरांत बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के पश्चात पुलिसकर्मियों ने महिला को पुनः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया, लेकिन मानवता न रखने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला को उसी हालत में जिला चिकित्सालय एटा के लिये रैफर कर दिया। पुलिसकर्मियों ने 112 एंबुलेंस को कॉल करके महिला को को जिला चिकित्सालय भिजवा दिया। गर्भवती महिला को प्रसव के दौरान मदद करने वाले पुलिसकर्मियों की कस्बावासियों ने सर्वत्र प्रशंसा करते हुये सराहना की है।

फोटो कैप्सन–कस्बा मिरहची चौराहा स्थित सड़क पर प्रसव उपरांत बच्चे को दुलारती गर्भवती महिला।

-प्रसव उपरांत जिला चिकित्सालय भिजवाने के लिये एंबुलेंस में गर्भवती महिला को बिठाते पुलिसकर्मी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *