अलीगढ़  : परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार आज दिनांक 2, अक्टूबर 2022 को प्रातः 8ः00 बजे सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को श्रीमती मुक्ता राजा, माननीय विधायक, शहर विधानसभा, अलीगढ़ के द्वारा नौरंगी लाल इंटर कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

रैली सुभाष चौक समद रोड, सेंटर प्वाइंट, रेलवे स्टेशन होते हुए वापस नौरंगी लाल इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई। कैप्टन एके सिंह के नेतृत्व में हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज सेकंड अफसर भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसएमबी इंटर कॉलेज रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज डीएवी इंटर कॉलेज नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज बीएल जैन इंटर कॉलेज के 700 छात्रों एनसीसी कैडेट्स के द्वारा ने रैली में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों को जलपान भेंट किया गया। कार्यक्रम में श्री मुकेश चंद्र उत्तम, पुलिस अधीक्षक (यातायात), श्री फरीदउद्दीन, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री प्रवेश कुमार, सहायक संभागीय अधिकारी, श्री सुभाष गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री रवीन्द्र पाल सिंह, प्रधानाचार्य नौरंगी लाल इंटर कॉलेज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री उपेंद्र विक्रम सिंह, प्रभारी परमिट अनुभाग तथा श्री राजीव अग्रवाल, प्रवक्ता नौरंगी लाल इंटर कॉलेज के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त रोडवेज वर्कशाप में चालकों एवं परिचालकों का हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें चालकों परिचालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया। उपरोक्त के अतरिक्त एन0एच0-509 पर स्थित मडराक टोल प्लाजा पर चालकों के लिये नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का टोल प्लाजा प्रबन्धक श्री प्रमोद यादव के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। साथ ही एन0एच-91 स्थित गभाना टोल प्लाजा पर टोल प्रबन्धक श्री इन्द्रजीत चौधरी के मार्गदर्शन में नेत्र परीक्षए एवं निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम किया गया।*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *