बदायूं : हक दो ! साइकिल यात्रा में शामिल होंगे परिवार सहित जिलेभर के रसोईया जिला अध्यक्ष तुलसी
2 जून को बल्लिया निकट देवचरा जनपद बरेली से राजघाट नई दिल्ली माता का आशीर्वाद लेने के उपरांत होगी रवाना
मार्ग में पड़ने वाले समस्त जनपदों के जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी सांसद और विधायकों 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर अपनी पीड़ा से अवगत कराएंगे
रसोइयों के परिजन समाजसेवी, शिक्षक, बुद्धिजीवी, साइकिल यात्रा में शामिल होने की अपील
आज दिनांक 2 अप्रैल को राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन की शाखा बदायूं की मासिक गोष्टी शहीद उद्यान बदायूं आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला महामंत्री संगीता शर्मा ने की संगीता शर्मा ने बताया कि पूर्व प्रस्तावित हक दो यात्रा का जनपद बदायूं में जोर शोर से स्वागत होगा एवं बदायूं के रसोइयों के परिजन समेत समस्त सहयोग यो से यथा उचित सहयोग की अपील की जाएगी यात्रा को सफल बनाने के लिए न्याय पंचायत विकास क्षेत्र एवं जनपद स्तरीय पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सदस्य अपनी कमर कस लें।
जिला सचिव शांति देवी ने कहा समस्त माताओं एवं बहनों यात्रा में शामिल होने वाले सभी क्रांतिकारी वीरों का स्वागत तिलक लगाकर एवं बच्चे फूल देकर स्वागत करेंगे।
जिला अध्यक्ष तुलसी ने कहा व्यवस्थाओं को जुटाने के लिए सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता रात दिन एक करें एवं जगह-जगह गोष्ठियों का आयोजन करें।
नगर क्षेत्र अध्यक्ष इलमा बेगम ने कहा नगर क्षेत्र के रसोईया अपनी विशेष जिम्मेदारी को समझते हुए यात्रा को सफल बनाएं गोष्ठी में तुलसी देवी प्रेमपाल भारती बदीसा बेगम संगीता शर्मा शांति देवी मोहनलाल धर्मपाल राजबहादुर सरोजनी देवी निर्मला आशा सरस्वती हरदेवी राम ललित तेजपाल सावित्री गुड़िया ममता सोमवती भगवान देवी कमला गंगा देवी मुन्नी देवी धनवती राम देवी पूजा देवी नत्थू देवी विमला संतोष मीरा पुष्पा राम कली धन देवी फूलवती कलावती राजकुमारी सरोज देवी गीता देवी कृष्णा देवीूनम विद्यावती प्रवेश सकीना काजल भूदेवी कामता सुमन चंपा सुनीता, ईश्वर देवी,आशा मुन्नी देवी, जलधारा,संगीता, प्रेमवती, सुशीला,राज दुलारी, मोर कली, रामा देवी, मधुबाला, समेत दर्जनों रसोइया मौजूद रहीं।