*बदायूं समाचार*

भारत वर्ष में निविदा/संविदा मजदूर,कर्मचारी एवं अन्य कामगारों का आर्थिक और मानसिक शोषण अनुबंधित कार्यदाई संस्थाओं,विभागीय अधिकारी,निजी कंपनियों के मालिकों के द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिसको दृष्टिगत रखते हुए *निविदा/संविदा मजदूर,कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति* के द्वारा जनपद बरेली के बल्लिया(देवचरा) से सुबह 5 बजे राजघाट दिल्ली के लिए रवाना हुई जिसका स्वागत विद्युत उपकेंद्र बिनावर के संविदा कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर किया।

साइकिल यात्रा कर रहे संघर्षशील साथियों नेजैसे ही बदायूं में प्रवेश किया वैसे ही नवादा चौराहा शहीद पार्क पर संविदा कर्मचारियों ने हक दो साइकिल यात्रा का जोरदार स्वागत कर सूक्ष्म जलपान कराया इसके बाद गोपाल टॉकीज पर रसोईया कर्मियों ने साइकिल चला रहे लोगों को पुष्प देकर स्वागत कियाl

यात्रा में प्रमुख रूप से निविदा/संविदा मजदूर,कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक मृदुलेश यादव,सह संयोजक हर्षवर्धन,सह संयोजक हरीश चंद्र यादव,उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ बदायूं के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह शामिल रहे। *यहा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन बदायूं सांसद प्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी के माध्यम से दीया l* कार्यक्रम में पवन राठौर,प्रमोद कुमार,रामकिशोर,देशराज, विनोद कुमार,राजू सागर,मनीष कुमार, तुलसी मौर्य,शायशाह, शांति,संगीता कुमारी,लौगश्री,रेनू कंचन देवी,मीरा,सरोजिनी,राकेश कुमार, विपिन कुमार सिंह राठौर, मुसब्बर अली सिद्धकी, सुरेशचंद्र पाल, अवध पटेल, टीटू पटेल, मो हिलहाल,सुनील, अलबेले सिंह, राजकुमार, हर किशोर, खलील, विवेक राठौर,आदिल मुजफ्फर, पिंटू, योगेंद्र सिंह, राजकमल आदि सैकड़ों संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *