बदायूं समाचार

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले विद्युत संविदा कर्मचारियों के पूर्व नोटिस के तहत 16 वें दिन भी हड़ताल जारी रही आपको बताते चलें कि संविदा कर्मचारियों का लगभग तीन करोड़ पचास लाख से अधिक का गबन कार्यदाई संस्था के द्वारा किया गया है जिससे संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त था और 8 फरवरी से लगातार संविदा कर्मचारी हड़ताल पर थे लेकिन कार्यदाई संस्था के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी जिससे आक्रोशित जिले के सभी विद्युत संविदा कर्मचारी प्रतिदिन की भांति आज भी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्रित हुए और कार्य बहिष्कार करते हुए

धरना प्रदर्श कर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने संघ के जिलाध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि कार्यदाई संस्था मैसर्स ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है बकाया देयों का भुगतान लखनऊ मुख्यालय स्तर के माध्यम से अतिशीघ्र करा दिया जाएगा किसी भी संविदा कर्मचारी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए कार्य बहिष्कार को समाप्त कर दिया गया है संघ के पदाधिकारियों ने सभी संविदा कर्मचारियों से पुनः कार्य पर वापस जाने की अपील की

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन, प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव, मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति , मध्यांचल संगठन मंत्री राकेश कुमार, मंडल अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह यादव,विपिन कुमार,रंजीत सिंह,अभय सिंह,अनिल पाल,मुसब्बर अली सिद्दीकी,मुनेंद्र यादव,मुकुल मौर्य, गिरिजेश गुप्ता,महीपाल सिंह,विवेक शर्मा, महावीर सिंह,वीरेश, रामप्रकाश, वीरेंद्र,पवन,सूरजपाल आदि सहित सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी मौजूद रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *