बदायूं समाचार

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले विद्युत संविदा कर्मचारियों के पूर्व नोटिस के तहत ग्यारहवें दिन भी हड़ताल जारी रही आपको बताते चलें कि संविदा कर्मचारियों का लगभग तीन करोड़ ईपीएफ का गबन कार्यदाई संस्था के द्वारा किया गया है और संविदा कर्मचारियों का कहना है कि और भी कई प्रकार से गबन किया गया है जिससे संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और 8 फरवरी से लगातार संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं

आज तक कार्यदाई संस्था के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है जिससे आक्रोशित विद्युत संविदा कर्मचारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्रित हुए और कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्श कर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आपको बताते चलें कि किसान और आम जनता परेशान हैं किसानों की गेहूं की फसल सूख रही है तो वहीं आम आदमी पानी तक को तरस रहा है और इधर बोर्ड की पर परीक्षा भी शुरू हो गई है अंधेरे में छात्र छात्राओं को पढ़ाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बिजली घरों पर काम करने वाला कोई कर्मचारी नहीं है केवल एक सरकारी कर्मचारी ही बिजली घर पर है बिजली की लाइनें खराब पड़ी हुई हैं सही करने वाला कोई नहीं है। वहीं जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कार्यदाई संस्था मैसर्स ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली का मध्यांचल के छः जनपद में अनुबंध था जिसमें संविदा कर्मचारियों का 29 करोड़ का गबन किया गया है। इस दौरान धरना प्रदर्शन में मध्यांचल संगठन मंत्री राकेश कुमार,जिला संगठन मंत्री सत्यपाल शर्मा, दुर्योधन,अनोज कुमार, सुरेश पाल,मुसब्बर अली सिद्दीकी, जगतपाल, मुकेश कुमार,श्री कृष्ण, विवेक शर्मा, रामप्रकाश भारती, टीटू पटेल, सोनेलाल, सत्यपाल आदि सहित सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *