संजय शर्मा
बदायूं । हम सबके आदरणीय पूर्व प्रधानाचार्य नगला इंटर कालेज बदायूं डा विष्णु प्रकाश मिश्रा जी का रात अकस्मात निधन हो गया उनका स्वास्थ्य काफी दिनों से खराब चल रहा था बरेली उनका इलाज चल रहा था बदायूं जनपद में उन्होंने अपनी शिक्षा क्षेत्र के अलावा सामाजिक संस्थाओं में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाई ।
आपकी अंतिम इच्छा थी आपका शरीर मेडिकल कालेज को मृत्यु के बाद दान स्वरूप दे दिया जाए । उनकी अंतिम इच्छा स्वरूप स्व: श्री विष्णु प्रकाश मिश्रा जी के द्वारा आपका शरीर मेडिकल कॉलेज को दान स्वरूप दे दिया गया ।
बदायूं की धरती पर एक ऐसे एक महान व्यक्तित्व हम सबके लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे । विनर्म श्रद्धांजलि ।
युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का आदरणीय स्व: श्री विष्णु प्रकाश मिश्रा जी के श्री चरणों में सादर नमन।