बदायूँ :- विभाजन विभीषिका पर मौन जुलूस निकालेगी भाजपा – राजीव कुमार गुप्ता
भाजपा कार्यालय पर मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा मेरी माटी मेरा देश अभियान में भारतीय जनता पार्टी ने अनेकों कार्यक्रम तय किए हैं। जिसमें कार्यकर्ता 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाएंगे और सेल्फी लेकर सरल ऐप व नमो ऐप पर अपलोड करेंगे। 13 से 15 अगस्त तक पिछड़ा मोर्चा द्वारा महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई व माल्यार्पण करेंगे। 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बदायूं क्लब बदायूं में प्रदर्शनी का आयोजन होगा एवं भारत विभाजन में सम्मिलित परिवारों का सम्मान एवं गोष्ठी का आयोजन होगा और बदायूं क्लब से गुरुद्वारा जोगीपुरा तक मौन जुलूस निकाला जाएगा। 15 अगस्त को युवा मोर्चा द्वारा प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि प्रत्येक बूथ पर मनाई जायेगी।
क्षेत्रीय महामंत्री व जिला प्रभारी राकेश मिश्रा ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव में मेरी माटी, मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान में भाजपा के सभी कार्यकर्ता परिश्रम करके अभियान को सफल बनाएंगे। आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हिंदुस्तान में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की विरासत को संवारने का कार्य कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सिरमौर बनेगा।
साँसद डॉ० संघमित्रा मौर्य ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर अग्रसर है भाजपा सरकार का संकल्प सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर देश की 140 करोड़ जनता का खुशहाली और तरक्की का मार्ग प्रशस्त हुआ है और जनता के आशीर्वाद से निश्चित तौर पर 2024 में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री एमपी सिंह राजपूत ने किया।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव शारदाकांत शर्मा भगवान सिंह मौर्य ब्लॉक प्रमुख ओमकृष्ण सागर गजेंद्र यादव शिशुपाल शाक्य अनेकपाल पटेल अमित पाठक नेकपाल कश्यप दुर्गेश वार्ष्णेय ग्रीशपाल सिसौदिया तेजपाल सागर राघवेंद्र यादव अजय मथुरिया रानी सिंह पुंडीर मोनिका गंगवार सीमा राठौर आशीष शाक्य केशव चौहान धीरज पटेल सहदेव सागर महिपाल सागर हाजी सलीम जितेन्द्र साहू मनोज गुप्ता उपस्थित रहे।