बदायूँ : 11 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन बदायूं के सौजन्य से जादू शो का आयोजन श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एसके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। जादू कार्यक्रम का प्रदर्शन बदायूं के जुगल किशोर द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने जादू से राष्ट्रीय ध्वज, 200 मीटर तिरंगा, रुमाल से छड़ी, कागज के नोट बनाने आदि कार्यक्रम का प्रदर्शन किया, जिसका एसके इंटर कॉलेज के अध्यापक एवं छात्रों ने भरपूर आनंद लिया कार्यक्रम के अंत में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश वृंदावन शोध संस्थान से आए कार्यक्रम समन्वयक करवेन्द्र सिंह ने सबका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
पुलिस परेड ग्राउंड में अपरान्ह 5 बजे 13 अगस्त को बदायूँ की सविता चौहान द्वारा गायन, 14 अगस्त को लखनऊ के शहनवाज अली द्वारा जादू शो, 17 अगस्त को बदायूँ शुभम वरिष्ठ द्वारा देश भक्ति लोक गायन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा 15 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे बदायूँ क्लब बदायूँ में मथुरा की शालिनी शर्मा द्वारा देश भक्ति लोक गायन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
