फर्रुखाबाद 19 दिसंबर 2022 l
डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में हर गुरूवार होते हैं हाइड्रोसील आपरेशन
हाइड्रोसील का इलाज संभव है लेकिन इसके लिए प्रशिक्षित चिकित्सक से ही संपर्क करना चाहिए। कोशिश करें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ही अपनी समस्या बताएं। वहां से सही परामर्श मिलेगा। जिला स्तर पर हर गुरुवार को डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में हाइड्रोसील आपरेशन किया जाता है l यह कहना है ज़िला मलेरिया अधिकारी डॉ आरसी माथुर काl उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के लिए जिला मलेरिया विभाग फतेहगढ़ में एक दो दिन पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन करा लें जिससे आपकी समय से सभी स्वास्थ्य जांचे हो सकें और समय से आपका इलाज हो सके।
डॉ माथुर ने बताया कि हाइड्रोसील में पहले मरीज के अंडकोष में सूजन आ जाती है। फिर इसमें पानी भरने लगता है। इसके बाद उसका आकार बढ़ने लगता हैl इस दौरान अंडकोष में तेज दर्द भी बना रहता है। ज्यादातर मामलों में यह अंडकोष के एक तरफ होता है मगर कई बार दोनों तरफ भी हो जाता है। हालांकि कई बार सूजन में भी दर्द का अहसास नहीं होता है। अगर ऐसे लक्षण दिखे तो तत्काल सरकारी अस्पताल में दिखाना चाहिएl हाइड्रोसील के मरीज़ अधिक जानकारी के लिए फाइलेरिया निरीक्षक दीपांशु यादव (9412623222) और वायोलाजिस्ट राम शुक्ल (9454756753) से भी सम्पर्क कर सकते हैं l उन्होंने बताया कि इस वर्ष अभी तक 482 लोगों में हाइड्रोसील नाम की बीमारी मिली है। इसमें से 35 लोगों के हाइड्रोसील के आपरेशन निशुल्क कराए जा चुके हैं l
हाइड्रोसील का इलाज-
डीएमओ ने बताया कि किसी भी बीमारी का समय रहते इलाज कराना जरूरी होता है। आमतौर पर हाइड्रोसील खतरनाक रोग नहीं होता है और इसकी वजह से अंडकोषों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिन शुरुआती स्टेज में हाइड्रोसील को दवाओं से भी ठीक किया जा सकता है लेकिन अगर इसके बढ़ जाने के बाद इसका ऑपरेशन करना पड़ता है। हाइड्रोसील से होने वाला दर्द कई बार सहन नहीं हो पाता है। हाइड्रोसील के कारण खून के बहाव में समस्या हो सकती है। ऐसे में सर्जरी से इसका उपचार किया जाता है।
राकेश ने आशा की बात मानी, करवाया ऑपरेशन
कायमगंज ब्लॉक के अल्लाहपुर के रहने वाले 60 वर्षीय राकेश बताते हैं की मुझे हाइड्रोसील की बीमारी लगभग 2 वर्ष पहले हो गई थी मैं साइकिल में पंचर जोड़ने का काम करता हूं पता ही नहीं चला कि कब इसकी शिकायत हो गई l राकेश बताते हैं कि मेरे एक अंडकोष में सूजन आ गई और पानी भर गया मैंने अपना घर पर ही इलाज किया और प्राईवेट अस्पताल में भी दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ l अभी कुछ दिन पहले ही आशा सुनीता मेरे घर पर फाइलेरिया की दवा देने आईं थीं इस बारे में उन्होंने मुझे जानकारी दी, तो मैंने पिछले माह 24 नवम्बर को डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में अपना आपरेशन कराया l अब मुझे आराम है और मैं अन्य लोगों से भी अपील करता हूं कि जिस किसी में भी हाइड्रोसील की बीमारी हो अपना आपरेशन लोहिया अस्पताल में करा लें l