हाथरस । गणेश चतुर्थी के मौके पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में गणपति महोत्सव मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में बच्चों की दक्षता को परखा गया। श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इंटर कालेज में बुद्धि और समृद्धि के दाता, माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र भगवान गणेश का जन्मदिन गणपति-महोत्सव के रूप में धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने संकटों एवम् मुश्किलों को हरने वाले, बच्चों के प्यारे दोस्त गणेश को याद किया गया।
बच्चों ने दिखाया हुनर
वक्ताओं ने कहा कि गणेश जी की आराधना करने से बुद्धि, समृृद्धि एवम् असीम आनन्द की प्राप्ति होती है। विद्यार्थियों को भगवान गणेश के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि संसार में प्रथम पूजा किस देवता की हो इसके लिये श्री गणेश एवं उनके भाई कार्तिकेय में देवताओं द्वारा विश्व-दौड़ जीतने की प्रतियोगिता रखी गयी। कार्तिकेय के पास द्रुत गति से चलने वाली सवारी मयूर थी। जबकि गणेश जी के पास उनकी सवारी मूसक (चूहा) था। बुद्धि एवम् ज्ञान के अक्षय भण्डार श्री गणेश ने संसार की परिक्रमा लगाए जाने के स्थान पर अपने माता-पिता भगवान शंकर एवम् पार्वती की परिक्रमा लगाकर इस प्रतियोगिता में अपने भाई कार्तिकेय को बहुत पीछे छोड़ दिया था। यही कारण है कि किसी भी कार्य को प्रारम्भ करने से पहले भगवान गणेश की पूजा एवम् आराधना की जाती है, जिससे कार्य निर्विध्न पूर्ण होता है। कार्यक्रम में अलका, चित्रांशी, नेहा, दीपाली, कविता, वंशिका, जाहन्वी, निराली, प्रनिका, यूविका, सलोनी, वृद्धि के भक्ति-संगीत ने कार्यक्रम को गणपतिमय कर दिया।
संचालन साजिया रफीक खान ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, हर्षित गुप्ता (एडवोकेट), कल्पना शर्मा, रवेन्द्र कुमार शर्मा, सुमन वाष्र्णेय, मनीष कुमार, पुनीत गुप्ता एवं सम्पूर्ण स्टाफ का सहयोग रहा। अन्त में संस्था की प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। एसआरबी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक एपी सिंह, प्रधानाचार्य विक्रम सिंहकी मौजूदगी में कार्यक्रम किया गया। बागला इंटर कालेज में गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा अर्चना कर विद्यार्थियों को भगवान गणेश के बारे में जानकारी दी गई।