हाथरस । इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हाथरस क इकाई गांव-गांव जाकर तिरंगा फहराकर लोगों को जागरूक करेगी। जिला योजना समीक्षा बागला इंटर कालेज में संपन्न हुई। जिसमें जिला संगठन मंत्री दिव्यांशु पचौरी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय शर्मा, जिला सहसंयोजक चंद्रभानु गौतम, अंजलि ठाकुर, अमन सारस्वत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा इस साल किये गए कार्य की समीक्षा और आने वाले दिनों में होने वाले कार्य की योजना बनाई गई। जिला संगठन मंत्री दिव्यांशु पचौरी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस बार 15 अगस्त 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हाथरस जिले की समस्त इकाई पर गांव गांव जाकर तिरंगा फहराएगी।
हर स्तर पर होगा अभ्यास वर्ग
उन्होंने बताया 15 अगस्त के बाद ही हर नगर स्तर पर नगर अभ्यास वर्ग एवं नगर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। कालेज समस्याओं के निराकरण हेतु परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्प डेस्क लगाया जाएगा। एवं इस बार आनलाइन एवं आफलाइन माध्यम से अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जनपद भर से नए छात्र छात्रा एवं शिक्षकों को परिषद का सदस्य बनाया जाएगा। कालेज व महाविद्यालयों में पढ़ने वाले समस्त विद्यार्थियों की समस्याओं का समय रहते निस्तारण कराया जाएगा। किसी भी प्रकार का उत्पीड़न विद्यार्थियों का नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय शर्मा विद्यार्थी परिषद के द्वारा कोरोना काल मे किये गए सेवा कार्यों के बारे में कार्यकर्तओं को अवगत कराया।
ये रहे मौजूद
बैठक का संचालन तहसील संयोजक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला सह संयोजक चंदभानु गौतम, नगर मंत्री गौरव रावत, जिला सोशल मीडिया प्रमुख अभिषेक शर्मा, नगर उपाध्यक्ष शिवशंकर शर्मा, नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, विशाल कर्णावत, आकाश वार्ष्णेय, कामिनी शर्मा, कमल गुप्ता, आशीष रावतपायल, मुस्कान, तम्मना, ललिता, सुहाना, सौरभ सारस्वत, सत्यम पंडित, अंजली ठाकुर, अमन सारस्वत, सुमित पाथरे, अनिल वर्मा, आशीष, नीरज गोस्वामी,अनिल वर्मा, आकाश शर्मा उपस्थित रहे