(प्राचीन दुर्गा मन्दिर मार्ग से मांस-मछली की दुकानों को हटाने की मांग)

जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : प्राचीन दुर्गा मन्दिर मार्ग पर खुली अण्डा- मांस-मछली की दुकानों के विरोध में हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें मन्दिर मार्ग में मांस मछली की दुकानों को हटाये जाने की मांग की है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबूलपुरा में स्थित प्राचीन दुर्गा मन्दिर के मार्ग को अण्डा-मांस-मछली से मुक्त कराने के लिए हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्थानीय लोगों के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पर एकत्रित होकर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख करते हुए हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने बताया वार्ड नम्बर 24 में हिन्दुओं की स्थिति अल्पसंख्यक है इसी बात का फायदा उठाकर आए दिन हिन्दू स्थलों पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। मोहल्ले के ही होली चबूतरे पर भी दबंग सलीम द्वारा अवैध कब्जा किया जा चुका है। स्थानीय प्रशासन को पूर्व में भी कई बार जानकारी दी गई है परन्तु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही अब तक नहीं की गई है। हिजामं युवा जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना ने बताया पिछले कुछ वर्षों में मन्दिर के निकट लगातार मांस मछली की दुकानें बढ़ती जा रही है ऐसे में मोहल्ला कबूलपुरा निवासी ने हिजामं युवा वाहिनी के साथ मिलकर मन्दिर मार्ग को मांस मछली से मुक्त कराने के लिए कमर कस ली है. उन्होंने संगठन की ओर से हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना, जिला उपाध्यक्ष सुनील गुर्जर, जिला मंत्री राजा साहू, अमित कश्यप, नगर अध्यक्ष लवलेश साहू, नगर महामंत्री पंकज साहू, नगर मंत्री शिवओम मथुरिया, रामू यादव, पुष्पेन्द्र मौर्य, श्याम, शिवम आदि कार्यकर्ताओं के साथ साथ ताराचंद्र साहू, नीलम साहू, राजेश साहू, राजेन्द्र, राजरानी,मीरा, राधा, मिथलेश,शकुंतला, हेमवती, सावित्री आदि कबूलपुरा निवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *