बदायूँ: 26 दिसम्बर को नगर में भ्रमण कर बलिदानी वीर बाल दिवस के पत्रक बांटे जाएंगे।
रविवार को हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी बदायूँ की बैठक जिला कार्यालय बालाजी मंदिर के सामने सकुशल हुई सम्पन्न। बैठक में मुख्य विषय बलिदानी वीर बाल दिवस की सफलता एवं लव जिहाद पर जागरूकता रहा।
संगठन के कई वर्षों के परिश्रम के बाद अब पूरे देश में बलिदानी वीर बाल दिवस मनाए जाने पर जिला अध्यक्ष नितिन कमठाना ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
जिला उपाध्यक्ष अमृतांशु उपाध्याय ने जिले भर में बढ़ रही लव जिहाद की घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए प्रत्येक परिवार को जागरुक करने की बात कही। बैठक में 26 दिसम्बर को सुबह नगर भ्रमण की योजना बनी जिसमें चार साहिबजादे के साहित्य के पत्रक बांटे जाएंगे।
बैठक में जिला अध्यक्ष नितिन कमठाना, जिला उपाध्यक्ष अमृतांशु उपाध्याय, सुनील गुर्जर, जिला मंत्री अमित कश्यप, राजा साहू, आकाश गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी गीतेश शर्मा, नगर अध्यक्ष लवलेश साहू, नगर उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, नगर मंत्री रामू यादव, ग्राम सभा संयोजक सनी मौर्य, शिवम मौर्य, नमन , मोहित मौर्य आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।