बदायूँ : सदर कोतवाली इलाके के नई सराय क्षेत्र में काफी दिनों से हुक्का बार खुल गया था। स्थानीय समेत आस-पास जिलों के अपराधी यहां एकत्र होते और आपराधिक कृत्यों की कार्ययोजना बनाते थे। पुलिस उक्त बार संचालक की वीडियो के साक्ष्य होने के बाबजूद भी उक्त अरबाज को बचाया गया कोई कार्यवाही नही की उक्त बार संचालक अरबाज और भूरे पर । ज्ञात हुआ है उक्त हुक्का बार ने सक्षम अच्छी फैमली के युवा युवतियां आती थी और शौक पूरे करती थी इनके मोबाइल नंबर एक एंट्री रजिस्टर में अंकित किए जाते थे फिर गुप्त रूप से इन युवक युवतियों की वीडियो बनाई जाती थी और दूसरे समुदाय के लडको के द्वारा हिदू समुदाय की लडकियो को ब्लैक कर वीडियो फोटो फेसबुक इंस्टाग्राम के मैसेज में भेजी जाती थी और कहा जाता हमसे दोस्ती करो नही तो विडियो फोटो हुक्का बार की नशा इत्यादि करते हुए वायरल कर देंगे युवतियों डरा धमका कर दोस्ती की जाती थी और अपने जाल में फंसाया जाता और नशे का आदि बनाया जा रहा था उक्त हुक्का बार में । उक्त हुक्का बार संचालक को पुलिस के एक सिपाही आजाद नाम का है जिसका पूर्ण संरक्षण प्राप्त रहा था अभी भी हुक्का बार के संचालकों को वीडियो के आधार पर ना तो कोई मुकद्दमा दर्ज किया गया ना ही कोई गिरफ्तारी की गई है ।
वजह चाहें जो भी हो लेकिन पुलिस इस अवैध हुक्काबार को सील करने में हीलाहवाली कर रही थी। बताया जाता है कि फिलहाल एसओजी में तैनात एक सिपाही की इस हुक्का बार को काफी समय से सरपरस्ती मिली हुई थी।
हुक्का बार की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे बार संचालक अरबाज पुत्र असगर अली उर्फ भूरेलडकियो के साथ रंगनलियां बनाता दिख रहा है।