अलीगढ़ : थोक बाजार में अब होली का खुमार चढ़ने लगा है। रंगों के साथ-साथ सबसे ज्यादा मांग गुलाल की है। वहीं बाजार में इस बार कमल के फूल का खुशबूदार गुलाल भी आ गया है। चुनाव के चलते इसकी बाजार में काफी मांग है। लोग एडवांस ऑर्डर बुक करा रहे हैं। वहीं गुलाल सिलिंडर और गुलाल पिचकारी भी लोगों को खूब भा रही है।
शहर के थोक कारोबारियों पर होली का रंग चढ़ रहा है। थोक दुकानें सज चुकी हैं। फुटकर की दुकानें भी एक मार्च शिवरात्रि के बाद सज जाएंगी। जो होली की रौनक में चार चांद लगाएंगी। थोक कारोबारियों का कहना है कि भगवा गुलाल के साथ-साथ कमल के फूल के गुलाल की बाजार में मांग है। विधानसभा चुनावों का 10 मार्च को परिणाम आ जाएगा। ऐसे में समर्थक कमल के फूल का गुलाल काफी खरीद रहे हैं। इसके अलावा गुलाल सिलिंडर और गुलाल पिचकारी की भी मांग है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसे खरीद रहे हैं। वहीं रंगों की मांग कम है। इसके चलते बाजार में गुलाल शॉर्ट होने की कगार पर है।
कमल गुलाल का रेट
कमल गुलाल काफी किफायती है। ग्यारह रुपये किलो का रेट है। कम से कम 10 किलो का कट्टा है, जिसकी कीमत थोक बाजार में 110 रुपये है। वहीं गुलाल पिचकारी का रेट 100 रुपये से शुरू होकर 400 रुपये तक है। इसे गुलाल डालकर दोबारा भरा जा सकता है। गुलाल सिलिंडर की बात करें तो इसका रेट 600 रुपये से शुरू होता है। 1500 रुपये तक का सिलिंडर बाजार में मौजूद है। इसमें 2, 4 और 6 किलो तक गुलाल होता है।
थोक बाजार में गुलाल की ज्यादा मांग है। भगवा गुलाल के साथ-साथ कमल का गुलाल भी अच्छा खासा बिक रहा है। चुनाव को लेकर इस बार का स्पेशल आइटम है। ज्यादा महंगा भी नहीं है। गुलाल सिलिंडर और गुलाल पिचकारी की भी मांग है। स्टॉक भी शॉर्ट होने लगा है।
सोमांक वार्ष्णेय आरएलवी, थोक विक्रेता
