दिव्यांक माहेश्वरी
खाद्य विभाग के छापे के डर के कारण गिरने लगे दुकानों के शटर
उझानी :- होलिकोत्सव के त्यौहार के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए आज खाद्य सहायक आयुक्त चन्द्र शेखर मिश्रा व उपजिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में नगर के पुरानी अनाज मंडी में छापा मारकर खाद्य पदार्थों के सेम्पिल भरे ।
नगर में खाद्य विभाग की टीम के आने की सूचना मिलते ही नगर के किराने,व हलवाइयों के प्रतिष्ठानों के शटर गिरने लगे व कुछ दुकानदार अपने अपने वाहनों से शहर के चक्कर लगा कर टीम की मौजूदा स्थिति को देखने का प्रयास करने लगे।
आज शहर के पुरानी अनाज मंडी मोहन ट्रेंड्स से बेसन ,कनक पाम आइल
राजकुमार :-सरसों का तेल
रामेश्वर दास एंड संस :- मैदा
अतुल ऐजेंसी :- हींग , कुकीज
तथा नगर के बरी बाईपास सहसवान रोड स्थित दिल्ली ढावे से पनीर के सेम्पिल भरे गए ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर एस पी वर्मा , खाद्य सहायक आयुक्त चन्द्र शेखर मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय शुक्ला,खाद्य निरीक्षक देवकांत व राजीव कुमार चंद्रविजय सिंह, सतेन्द्र तोमर ,शम्भू
दयाल, शाहबुद्दीन दोस्त और ऐतिस कुमार आदि विभागीय अधिकारीआदि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे!