लखनऊ, एजेंसी । होली का नाम आते ही जिस मस्ती और उल्लास का एहसास होता है, उसमे एक नया रंग भी भरने वाला है। गुलाब और बेला की खुशबू वाले हर्बल गुलाल के साथ आपको इस बार गुलाल में फलों की खुशबू भी आपको अपने रंग में रंगने के लिए तैयार है। हर बाजार में ऐसे फ्लेवर वाले गुलाल आपके त्योहार को रंगीन बनाने के लिए उपलब्ध हैं।
इस बार आम, अनार, संतरा और नीबू की खूशबू वाले हर्बल गुलाल आपको होली का नया एहसास कराएंगे। एक पैक में मौजूद ये सभी फलों की खुशबू वाले गुलाल थोड़े महंगे जरूर हैं, लेकिन आपको अलग पहचान देंगे। दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि अब खरीदारी का दौर शुरू हा गया है।
शैंपेन की बोतल से निकलेगा मस्ती का रंग
लाल, गुलाबी, हरा, बैंगनी, पीला और नीला जैसे रंग जहां हमे विविधता में एकता के रंग मेें रंगते हैं तो दूसरी ओर से होली में चार चांद भी लगाते हैं। युवाओं के लिए इस बार गुलाल का रंग शैंपेन की बोतल में भरा गया है जिसे खोलते ही हवा में उमंग और मस्ती का एहसास होगा। पूरा माहौल बेला और गुलाल की खुशबू से सराबोर हो जाएगा। अपनी तरह की यह बोतल भी युवाओं के लिए तैयार है।
गुलाल बम भी है खास
भारतीय गुलाल बम के आगे चाइना का बम फेल हो गया है। बाजार से गायब हुए इस बम में के स्थान पर देश में बना गुलाल बम खास तरीके से तैयार किया गया है। कृष्णानगर के दुकानदार सागर ने बताया कि आग इस बम में आग लगाने के साथ ही धमाके के साथ गुलाल उड़ेगा और करीब 10 से 15 मिनट तक फिजाओं में गुलाल की खुशबू बिखरती रहेगी।
फटेगा सिलेंडर, उड़ेगा गुलाल
सिलेंडर फटने की बात सुनने से ही जिस दहशत का आभास होता है उससे इतर इस होली में गुलाल का ऐसा सिलेंडर आया जिसके फटते ही उड़ता गुलाल फिजाओं में मस्ती का रंग घोलेगा। ढाई किलों के इस सिलेंडर की कीमत गैस सिलेंडर से कम नहीं है, लेकिन आपकी होली को यादगार जरूर बना देगा।
थ्रीडी पिचकारियों की भरमार
इस बार बाजार में चाइना मेड पिचकारियां नहीं दिख रहीं। दुकानदारों ने चाइना की पिचकारियों से दूरी बना रखी है। दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से चाइना का सामान नहीं आ रहा है। पिछली बार बचा हुआ पुराना सामान तो बाजार में बिका था, लेकिन इस बार बाजार पूरी तरह से खाली हैं। चाइना की तर्ज पर भारतीय पिचकारियां बाजार में धूम मचा रही हैं। भारतीय थ्रीडी पिचकारियां इस बार बच्चों के साथ बड़ों को भी अपनी ओर खींच रही हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए भी सस्ती और आकर्षक पिचकारियां बाजार में मौजूद हैं।